शेयर, सोना, रुपया सभी में लौटी बहार, 821 अंक उछल कर सेंसेक्स 74900 के पार

0
4

नई दिल्ली। अरसे बाद निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है। शेयर से लेकर कमोडिटी मार्केट तक बमबम बोल रहे हैं। सोना रिकॉर्ड हाई पर है। सेंसेक्स में 800 से अधिक अंकों की उछाल है। निफ्टी तेजी का दोहरा शतक लगा चुका है और डॉलर के मुकाबले रुपया भी 10 पैसे मजबूत हुआ है।

आज शेयर मार्केट की शुरुआत ही मंगलकारी रही। सेंसेक्स सुबह सवा दस बजे तक 821 अंकों की उछाल के साथ 74991 पर पहुंच गया था। निफ्टी 242 अंकों की बंपर तेजी के साथ 22751 पर था। एनएसई पर 2662 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे। इनमें 2174 हरे निशान पर थे। निफ्टी मिड कैप और स्माल कैप में तेजी थी। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

बैंक निफ्टी में 1.30 पर्सेंट की तेजी थी तो ऑटो में 1.35 पर्सेंट की। फाइनेंशियल सर्विसेज 1.24, एफएमसीजी 0.96, आईटी 1.16, मीडिया 2.06, मेटल 1.29 और फार्मा इंडेक्स 0.72 पर्सेंट ऊपर था। निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.34, प्राइवेट बैंक 1.06, रियल्टी इंडेक्स में 2.19 पर्सेंट की तेजी थी। इनके अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान पर थे।

सोने के भाव सातवें आसमान पर
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में मंगलवार सुबह सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों के आर्थिक प्रभाव को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच आया है। MCX गोल्ड (5 अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट) ने 18 मार्च को ₹88,470 प्रति 10 ग्राम का नया ऑल-टाइम हाई छुआ। सुबह 10:25 बजे तक, सोना 0.51% की बढ़त के साथ ₹88,470 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर चांदी भी 0.57 पर्सेंट उछलकर 101106 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.71 पर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत होकर 86.81 पर बंद हुआ था। छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत बढ़कर 103.56 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.21 प्रतिशत बढ़कर 71.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।