कोटा। Lions Club Vice District Governor Second Election: लायंस क्लब कोटा द्वारा प्रांत 3233 E2 में वर्ष 2025-26 के लिए वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सेकंड पद के चुनाव के लिए लायन सीपी विजयवर्गीय को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। चुनाव संयोजक एमजेएफ अशोक नुवाल ने बताया कि सोमवार को विधिवत रूप से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गुमानपुरा, पुलिस थाने के समीप पूर्व प्रांत पाल लायन राजेंद्र अग्रवाल एवं पूर्व प्रांत पाल लायन पूर्णिमा खंडेलवाल द्वारा संपन्न हुआ।
यह चुनाव आगामी 19 एवं 20 अप्रैल को उदयपुर में आयोजित किए जाएंगे। सी पी विजयवर्गीय ने बताया कि चुनाव संयोजक लायन अशोक नुवाल एवं कोटा रीजन के अन्य लायन साथियों के साथ उनका पूरे प्रांत का व्यापक जनसंपर्क जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि पूरे प्रांत में लगभग 5200 सदस्य हैं और अधिकांश क्लबों ने मत एवं समर्थन का पूर्ण आश्वासन दिया है।
अपने उद्बोधन में लायन सीपी विजयवर्गीय ने कहा, “मेरा प्रयास होगा कि हम सभी भ्रातृत्व की भावना को और अधिक मज़बूत करें। सेवा के क्षेत्र में हम एक नई क्रांति लाएंगे और प्रेम भाव व सद्भाव को बढ़ावा देंगे। मेरी योजना है कि डिस्ट्रिक्ट में नए सेवा प्रकल्पों को जोड़ा जाए ताकि, समाज के अधिक से अधिक वर्गों तक लायंस क्लब की सेवाएं पहुंच सकें।”
पूर्व प्रांतपाल राजेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि प्रांत 3233 E2 चार भागों में विभक्त है, जिसमें कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के साथ-साथ जोधपुर संभाग और मध्य प्रदेश के नीमच व मंदसौर जिले भी शामिल हैं। इस पूरे प्रांत में 5200 से अधिक लायन साथी सक्रिय हैं। सीपी विजय क़ो सभी क्लबों के सदस्यों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। समारोह के दौरान, पूर्व प्रांतपाल राजेंद्र अग्रवाल ने लायन सीपी विजय को लायंस क्लब इंटरनेशनल की पिन लगाकर सम्मानित किया, जो उनकी सेवाओं और समर्पण का प्रतीक है।