कोटा। भारतीय किसान संघ जिला कोटा का होली स्नेह मिलन समारोह सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गेंदोलिया, बिहार प्रदेश संगठन मंत्री हेमराज, विशिष्ठ अतिथि प्रान्त अध्यक्ष शंकर लाल नागर, प्रदेश महिला प्रमुख रमा शर्मा, संभाग अध्यक्ष गिरिराज चौधरी रहे, वही मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री परमानन्द रहे।
समारोह का शुभारंभ संगठन ध्वज लगाकर व भगवान बलराम के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान संगठन के नारे देश के हम भंडार भरेंगे, ओर कीमत पूरी लेंगे जैसे कई जय घोष लगते रहे। संचालन जिला मंत्री रूपनारायण यादव द्वारा किया गया।
प्रथम सत्र में फाग व भजनों का आनन्द कार्यकर्ताओं ने लिया, इस दौरान फूलों से होली खेली गई। जब भजन ” बाबा नंदजी के द्वारा मची होली….” हारे होली आई रे, फागुन री मस्ती छाई भाई रे….. बोला तो किसान संघ की मातृशक्ति व कार्यकर्ता थिरकने से नहीं रोक पाए और जमकर नृत्य किया। समारोह में कार्यकर्ताओं ने परिवार सहित भाग लिया।
प्रान्त संगठन मंत्री परमानन्द ने कहां की आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सो वर्ष पूरे होने को जा रहे है, आज यह स्वरूप समय देने वाले प्रचारकों व असंख्य कार्यकर्ताओं के परिणाम के कारण ही देखने को मिल रहा हे।
समारोह में बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री हेमराज का राजस्थानी पगड़ी पहनाकर पुष्प हार से सम्मान अभिनंदन किया गया। कैलाश गेंदोलिया ने कहां की आप बिहार में भी हाड़ौती राजस्थान का कार्य से डंका बजाएंगे ओर किसानों को संगठित करके जागरूक करेंगे।
इस दौरान प्रदेश राजस्व प्रमुख शिवराज पूरी, महिला प्रमुख प्रांत रजनी नागर, प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता, संभाग मंत्री भूपेन्द्र शर्मा, संभाग उपाध्यक्ष रमेश नागर, गौसेवा प्रमुख मुकट नागर, पी डी नागर, सम्भाग महिला संतोष नागर, पर्यावरण प्रमुख गिरजा शंकर गुप्ता, जिला युवा प्रमुख धनराज पारेता, अखिलेश दाधीच, कजोड़मल मीणा समेत कईं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।