Stock Market: सेंसेक्स 69 अंक मजबूत होकर 73,961 पर और निफ्टी 22,470 के पार

0
24

मुंबई। Stock Market Opened: वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के साथ लेकिन हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ। इस साल, केंद्रीय बैंकों की ओर से आधारभूत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच घरेलू बाजार में खरीदारी का रुख बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त दिख रही है।

मंगलवार को बाजार खुलने के दौरान बीएसई सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं एनएसई निफ्टी 22,450 का स्तर पार कर गया। सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 69.33 (0.09%) अंक मजबूत होकर 73,961.43 पर जबकि निफ्टी 30.55 (0.14%) अंक उछलकर 22,473.25 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार के दौरान गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि ल्यूपिन के शेयरों में 3% तक की गिरावट दिखी।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
एफएमसीजी प्रमुख मैरिको में 8 फीसदी की तेजी आई जबकि ल्यूपिन में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इसी तरह, एनएसई पर, बीपीसीएल और टाइटन टॉप गेनर्स रहे जबकि बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख पिछड़ गए। व्यापक बाजारों में, निफ्टी स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत गिरा जबकि मिडकैप 0.48 प्रतिशत गिरा। सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी एफएमसीजी 1.50 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा।