Art Of Self Defense: स्कूली बालिकाओं ने किक-बॉक्सिंग से सीखी आत्मरक्षा के कला

0
36

कोटा। Art Of Self Defense: राउण्ड टेबल इण्डिया-281 द्वारा आत्मरक्षा की कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय अम्बेडकर नगर कुन्हाडी में किया गया। चैयरमेन तरूण जैन ने बताया कि ताइक्वांडो कोच दशरथ सिंह शेखावत ने बालिकाओं को दो दिवसीय कार्यशाला में आत्मरक्षा की कला सिखाई। उन्होंने बालिकाओं को बेसिक ट्रेनिंग दी।

आत्मरक्षा के लिए हाथ व पैरों की मदद से किक व बॉक्सिंग सीखी। यदि आप पर कोई हमला करता है तो अपने आप को कैसे ब्लॉक किया जाता। 100 से अधिक बालिकाएं इस कार्यशाला से जुड़ीं। क्लब सदस्य मुदुत गोयल सहित कई सदस्य व विद्यालय अध्यापक भी इस अवसर उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पण नहीं, आत्मरक्षक बने
चैयरमेन तरूण जैन ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बालिकाओं के भय को समाप्त कर उनके मनोबल में वृद्धि करना है। ताकि वह आत्मसमर्पण से अधिक आत्मसुरक्षा करने वाली बालिका बने। जब आत्मविश्वास के साथ हम कार्य करते हैं तो वह सर्वोत्तम होता है। इस कार्यशाला से शारारिक रूप से बालिकाओं को आत्मरक्षा की सीख नहीं मिली है, अपितु मानसिक रूप से वह मजबूत हुई हैं ।