मुंबई। भारतीय इक्विटी इंडेक्स बुधवार को लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ खुले। इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक की मजबूती के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सुबह करीब 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 68 अंक या 0.09% बढ़कर 73,125 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 18 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 22,215 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1748 शेयर हरे और 554 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक लाल निशान पर हैं।