Samsung Galaxy F15 5G फोन 50MP के कैमरा के साथ होगा लॉन्च

0
73

नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस फोन को ऑफिशियली टीज करके यूजर्स की एक्साइटमेंट का काफी बढ़ा दिया है। इस फोन का टीजर फ्लिपकार्ट ऐप पर ‘coming soon’ मेसेज के साथ लाइव हो गया है।

टीजर से पता चल रहा है कि कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। कैमरा सेटअप का डिजाइन बाकी डिवाइसेज की तरह ही है।

फीचर: लीक्स की मानें तो कंपनी इस फोन में गैलेक्सी A15 5G जैसे फीचर ऑफर कर सकती है। इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बैटरी: टिपस्टर मुकुल शर्मा ने 17 फरवरी को X पोस्ट करके फोन के रियल-लाइफ फोटोज को शेयर किया है। इसके अनुसार फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पिंक और ग्रेडिएंट फिनिश में आएगा। इसके अलावा टिपस्टर ने बताया कि फोन 6000mAh की बैटरी वाला होगा। कंपनी इस फोन को 4 जेनरेशन के अपडेट देने वाली है। फोन की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 15 हजार रुपये से कम का हो सकता है।

बीते दिनों इस फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 4जीबी रैम ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देखने को मिल सकता है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड सैमसंग के लेटेस्ट OneUI पर काम करेगा।