Xiaomi 14 Series: शाओमी 14 सीरीज में तीन मॉडल 25 फरवरी को होंगे लॉन्च, जानिए कीमत

0
125

नई दिल्ली। Xiaomi 14 Series Launch Date: शाओमी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Xiaomi 14 Series की ग्लोबल लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। सीरीज में तीन मॉडल- Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra शामिल होंगे। ग्लोबल मार्केट में ये सभी मॉडल 25 फरवरी को लॉन्च होंगे।

अब, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर दावा किया है कि Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि अल्ट्रा मॉडल की करीब 1 लाख यूनिट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इससे पहले कि हम स्पेसिफिकेशन और अपेक्षित कीमतों पर एक नजर डालें, आपको बता दूं कि ये फोन चीन में पहले से ही उपलब्ध हैं। इसलिए हम इनके संभावित फीचर्स को जानते हैं।

टिप्स्टर अभिषेक यादव का ट्वीट

Xiaomi 14 series के स्पेसिफिकेशन
कहा जा रहा है कि इनके स्पेसिफिकेशन संभवतः चीनी मॉडल के समान होंगे। शाओमी 14 सीरीज में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है। फोन UFS 4.0 स्टोरेज और 16GB तक की रैम की पेशकश करते हैं। स्मार्टफोन IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग का भी दावा करते हैं। ये आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करते हैं। शाओमी 14 में 6.36-इंच की स्क्रीन है, जबकि शाओमी 14 प्रो में थोड़ा बड़ा 6.73-इंच का डिस्प्ले है। दोनों वेरिएंट एक आकर्षक डिजाइन शेयर करते हैं और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज एमोलेड पैनल के साथ आते हैं।

कस्टमाइज्ड लेईका समिलक्स लेंस के साथ ‘लाइट हंटर 900’ सेंसर वाले 50-मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरे से लैस, दोनों फोन पिछले मॉडल की तरह एक अच्छा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। हालांकि, शाओमी 14 में एक फिक्स्ड अपर्चर है, जबकि प्रो वेरिएंट में वेरिएबल अपर्चर है। इसके अलावा, यूजर्स को 50-मेगापिक्सेल टेलीफोटो सेंसर, 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा और 32-मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर भी मिलेगा।

बैटरी: वेनिला शाओमी 14 में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610mAh की बैटरी है, जबकि प्रो वेरिएंट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ थोड़ी बड़ी 4880mAh की बैटरी है। इसके अलावा, दोनों मॉडल 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

कीमत: शाओमी 14 की कीमत लगभग 50,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि शाओमी 14 प्रो की कीमत लगभग 80,000 रुपये हो सकती है।