वायदा कारोबार में सोना-चांदी हुए सस्ते, जानिए आज के भाव

0
117

नई दिल्ली। Gold & Silver Price Today: वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 342 रुपये घटकर 62,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 342 रुपये या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,215 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 11,592 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,038.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को चांदी की कीमत 332 रुपये गिरकर 72,255 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 21,986 लॉट के कारोबार में 332 रुपये या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

स्थानीय बाजारों में सोना-चांदी के रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आधार पर तय किया जाता है। इस कीमत में लोकल ऑन यानी दलाली और मेकिंग चार्ज के अलावा टैक्स भी जुड़ता है।