Honor X50 GT 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा एवं 5800mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
62

नई दिल्ली। Honor कंपनी ने अपनी होम-कंट्री में पावरफुल परफॉर्मेंस वाला मिडरेंज डिवाइस Honor X50 GT लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में 108MP कैमरा सेटअप मिलता है और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

16GB तक रैम के साथ मार्केट का हिस्सा बने Honor X50 GT के लिए चीन में प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और भारत में इस फोन को नई ब्रैंडिंग के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने इसके इंडिया लॉन्च पर कुछ नहीं कहा है लेकिन फीचर्स के मामले में फोन दमदार है। डिवाइस में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh बैटरी भी दी गई है।

स्पेसिफिकेशंस: नए डिवाइस में ऑनर ने 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया है और यह डिस्प्ले 1920Hz PWM डिमिंग रेट, 1000Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10 सपोर्ट भी ऑफर करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया गया है।

Honot X50 GT में एंड्रॉयड 13 पर आधारित MagicOS 7.2 दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 108MP Samsung HM6 प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है और डुअल LED फ्लैश यूनिट भी इसका हिस्सा है। फोन में 5800mAh क्षमता वाली बैटरी 35W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है और यह डिवाइस IP53 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग ऑफर करता है।

कीमत: चाइनीज मार्केट में Honor X50 GT की शुरुआती कीमत 2,199 युआन (करीब 25,600 रुपये) रखी गई है। यह फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत है। इस डिवाइस को ग्राहक दो कलर ऑप्शंस- फैंटेसी नाइट ब्लैक और सिल्वर विंग्ड गॉड ऑफ वार में खरीद सकते हैं।