iQoo Neo 9 Pro स्मार्टफोन भारत में अगले माह होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
73

नई दिल्ली। iQOO कम्पनी का iQoo Neo 9 Pro स्मार्टफोन भारत में फरवरी माह में लॉन्च होगा। फोन व्हाइट-रेड डुअल टोन डिजाइन में डेब्यू करेगा। एक टिप्स्टर ने देश में iQoo Neo 9 Pro की प्राइस रेंज का हिंट दे दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि भारत में फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएहा जबकि चीन में यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है।

भारत में कीमत: एक्स पर टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) के पोस्ट के मुताबिक, iQoo Neo 9 Pro की कीमत भारत में 40,000 रुपये से कम होगी। कहा जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि चीनी वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट है। कहा जा रहा है कि भारत में फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करेगा। बता दें कि, iQoo Neo 9 Pro को दिसंबर 2023 में रेगुलर iQoo Neo 9 के साथ चीन में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन : चीन में, iQoo Neo 9 Pro एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है और इसमें 144 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX920 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए, 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। इसमें आईआर ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

iQOO Neo 9 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2999 (लगभग 36 हजार रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3299 (लगभग 39 हजार रुपये) है जबकि इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3599 (लगभग 43 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3999 (लगभग 48 हजार रुपये) है। iQOO Neo 9 और 9 Pro को रेड एंड व्हाइट सोल (डुअल-टोन लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल), नॉटिकल ब्लू और फाइटिंग ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है।