Career Carnival: इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स ने जाना कॅरिअर में प्लान बी

0
66

कोटा। Career Carnival: इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी और एनआईटी तथा मेडिकल के लिए सरकारी कॉलेज में सलेक्शन के अलावा प्लान बी भी है। स्टूडेंट्स को इसका फायदा उठाना चाहिए।

मोशन एजुकेशन के डकनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित द्रोणा-2 कैम्पस में शनिवार को आयोजित निशुल्क करियर कार्निवाल में विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। करियर कार्निवाल का उद्घाटन मोशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला और एडवोकेट सुरेंद्र माहेश्वरी ने किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संबधित करते हुए कहा कि आप कोटा आकर पढ़ रहे हैं, मेहनत करना सीख रहे हैं। इसलिए जिंदगी की ऊंचाइयों तक जरूर पहुंचेंगे।

करियर काउंसलिंग से विद्यार्थियों को नई राह मिलाती है। कार्निवाल में बताया गया है कि यदि इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी और एनआईटी तथा मेडिकल के लिए सरकारी कॉलेज में सलेक्शन नहीं होता है तो प्लान बी भी उपलब्ध है। करियर कार्निवाल की तो थीम ही-डिस्कवर योर प्लान बी है। मोशन के ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी ने विचार व्यक्त किए।

करियर कार्निवाल के कोर्डिनेटर डॉ. सौरभ माहेश्वरी ने बताया कि एक्सपो में देश के दो दर्जन से अधिक नामी विश्वविद्यालय और कॉलेज भाग ले रहे हैं। यूनिवर्सिटीज और कॉलेज के प्रतिनिधियों ने बच्चों की एजुकेशन और करियर संबंधी काउंसलिंग की।

विश्वविद्यालय और कॉलेज के विभिन्न स्टॉल पर इंजीनियरिंग, बीटेक, एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, डाटा एनालिटिक्स से लेकर मेडिकल, फार्मा, डिजिटल मार्केटिंग, आर्ट्स, लॉ, फैशन, मैनेजमेंट और फाइनेंस सेक्टर से जुड़े अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की जानकारी दी गई।

लेकिन इंजीनियरिंग और मेडिकल के प्रति रुझान ज्यादा नजर आया। स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप और फीस पर आकर्षक डिस्काउंट की जानकारी भी दी गई। इस दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिता और लक्की ड्रॉ भी हुए।

करियर कार्निवाल कल भी
करियर कार्निवाल रविवार को भी सुबह 11 से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय भी विद्यार्थियों को मोटिवेट करेंगे।

प्लान बी के बारे में पता चला
मेरे मन में सवाल था कि आईआईटी या एनआईटी में सलेक्शन नहीं हुआ तो फिर क्या होगा। यहां आकर पता चल कि प्लान बी क्या हो सकता है। हमें मालूम पड़ा कि कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और बड़े कॉलेज में पढ़कर भी अच्छे पैकेज मिलते हैं। इसके अलावा पता चला कि इन विश्वविद्यालय में सिलेबस अपडेट है तथा पढ़ने का बहुत ही अच्छा माहौल है।
उत्कर्ष चौबे, स्टूडेंट, नैनीताल, उत्तराखंड

बायो में करियर ऑप्शन्स के बारे में जाना
सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए बहुत टफ कम्टीशन है। पहले मेरे मन में डर था कि अगर इसके लिए पर्याप्त नंबर नहीं आए तो क्या होगा। करियर कार्निवाल में आकर पता चला कि बायो टेक्नोलॉजी , बायो साइंसेज जैसे और भी करियर आप्शन है , स्कॉलरशिप के बारे में भी जानकारी मिली।
भाग्यश्री चौहान, स्टूडेंट, झालवाड़