रॉयल एनफील्ड की Shotgun 650 बाइक का मोटोवर्स वैरिएंट लॉन्च, जानिए खासियत

0
47

नई दिल्ली। Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse Edition Launched: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नई हिमालयन 450 को लॉन्च करने के तुरंत बाद शॉटगन 650 (Shotgun 650) को भी अनवील कर दिया है। इतना ही नहीं रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 के मोटोवर्स वैरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने शॉटगन 650 को बिल्कुल अचानक लॉन्च किया है। मोटोवर्स 2023 में लॉन्च की गई शॉटगन 650 मोटरसाइकिल खास मोटोवर्स वैरिएंट है।

650 मोटोवर्स एडिशन क्या है: रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन क्या है और इसे कौन खरीद सकता है? मोटरवर्स वैरिएंट रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग मोटरसाइकिल शॉटगन 650 का एक खास वैरिएंट है। शॉटगन 650 मोटोवर्स उन लोगों के लिए खास है, जिन्होंने 2023 मोटोवर्स में पार्टिसिपेट किया था। यह खास वैरिएंट केवल 25 लोगों को मिलेगा और इसे लकी ड्रा के माध्यम से चुना जाएगा।

खासियत: मोटरसाइकिल को एक खास कलर स्कीम में तैयार किया गया है, जिसे हाथ से कलर किया गया है। यह मोटरसाइकिल को खास बनाता है। जैसे बुलेट 350 में पिन स्ट्रिपिंग होती है, जो हाथ से की जाती है। इंजन कवर भी चमकदार ब्लैक कलर में तैयार किया गया है, जिसे हम पहली बार रॉयल एनफील्ड पर देख रहे हैं।

कीमत : एक खास वैरिएंट होने के नाते शॉटगन 650 मोटोवर्स वैरिएंट की कीमत ₹4.25 लाख एक्स-शोरूम है। मोटरसाइकिल की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी। इस कीमत के साथ मोटरसाइकिल कुछ खास फीचर्स जैसे बार-एंड मिरर और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स से लैस होकर आती है। इसके अलावा लिमिटेड वैरिएंट मोटरसाइकिल को एक्सटेंडेड वारंटी और RSA सर्विस के साथ पेश किया जाएगा।

पावर: शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन में सुपर मेट्योर 650 के समान इंजन का यूज किया गया है। यह 648cc 270-डिग्री क्रैंक वाला पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड का कहना है कि वे शॉटगन 650 के अनुरूप इंजन को फिर से ट्यून करेंगे, क्योंकि मोटरसाइकिल अलग-अलग व्हील साइज के साथ आती है और इसका वजन भी बदल गया है।

कब शुरू होगी बिक्री
हम पिछले कुछ समय से मोटरसाइकिल के टेस्टिंग प्रोग्राम देख रहे हैं। निर्माता ने पुष्टि की है कि आम जनता के लिए प्रोडक्शन वैरिएंट अगले साल की शुरुआत में बिक्री पर जाएगा। उम्मीद करते हैं कि यह कॉन्टिनेंटल GT 650 और सुपर मेट्योर 650 के बीच स्थित होगी।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन के फीचर्स

Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled, SOHC Engine
Engine Displacement648 cc
Max Power47.65 PS @ 7250 rpm
Max Torque52 Nm @ 5250 rpm
Emission Typebs6