बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 66 हजार के नीचे बंद, निफ्टी 19,795 पर

0
42

मुंबई। Stock Market closed: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई जिससे सेंसेक्स 66 हजार अंक के नीचे बंद हुआ। आईटी कंपनियों के शेयरों में हाल में आई तेजी के बाद ताजा गिरावट के कारण बाजार में फिसलन देखी गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 65,970.04 पर बंद हुआ। यह शुरूआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ 66,000.29 अंक पर खुला था और कारोबार के दौरान 65,894.05 अंक के निचले स्तर तक चला गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty) भी 7.30 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 19,794.70 पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 17 शेयर ग्रीन जबकि बाकी के लाल निशान में बंद हुए।

टॉप 5 लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल HCL Tech के शेयर में सबसे ज्यादा 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही विप्रो, टेक महिंद्रा, TCS, इन्फोसिस जैसी आईटी कंपनियों और टाटा मोटर्स, रिलायंस, आईटीसी के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए। दूसरी तरफ, बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में रौनक देखने को मिली है। Axis Bank का शेयर सबसे ज्यादा 0.91 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी, ICICI Bank, कोटक महिंद्रा समेत स्टेट बैंक और NTPC, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पॉजिटिव नोट में बंद हुए।