सोना फिर हुआ महंगा; चांदी भी उछली, जानिए आज के भाव

0
55

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 62,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,992 डॉलर प्रति औंस और 23.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंसों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीदों के बीच डॉलर और ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी आई।

गांधी ने कहा कि कारोबारियों का ध्यान फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर है, इससे मौद्रिक नीति दर परिदृश्य के बारे में निवेशकों को संकेत मिलेगा।