Kota Mandi: लिवाली निकलने से धान, धनिया, सोयाबीन और लहसुन के भाव में उछाल

0
177

कोटा। Kota Mandi price today: भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को घटे भावों पर लिवाली निकलने से धान पूसा, धनिया, सोयाबीन 100 रुपये और धान (1718 ) 25 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा बोला गया। लहसुन 400 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब दो लाख कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 3500 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं लस्टर 2500 से 2525, गेहूं एवरेज 2550 से 2650 गेहूं बेस्ट 2600 से 2851 मक्का लाल नई 1800 से 2100 देशी लाल बेस्ट 2200 से 2300, मक्का सफेद 2200 से 2500, जौ 1600 से 1900, बाजरा नया 1900 से 2150,ज्वार शंकर 2300 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल।

धान (1509) 3200 से 3600 धान सुगन्धा 2500 से 3200 धान (1718) 3500 से 4250 धान पूसा (DP) 3400 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल। चना देशी बेस्ट 5600 से 5800, चना मौसमी 5500 से 6000, चना पेप्सी 5000 से 6000, उड़द नया 5800 से 9221, मूंग नया 6000 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल।

तिल्ली 12000 से 14500, सोयाबीन 4500 से 5301, सरसों 5000 से 5500, अलसी 4300 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया रेन डेमेज 5400 से 6400 धनिया बादामी 6500 से 7000 धनिया ईगल 6600 से 7500 धनिया रंगदार 7500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 5000 से 22500 मैथी 5500 से 6000, ग्वार 4500 से 5200, कलौंजी 14000 से 16000 रुपये प्रति क्विंटल।

भामाशाह मंडी तीन दिन बंद रहेगी
भामाशाहमंडी में मतदान दिवस व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिन का अवकाश रहेगा। सचिव जवाहर लाल नागर ने बताया कि 25 नवम्बर शनिवार को मतदान दिवस, 26 को रविवार व सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर कोटा ग्रेेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन की ओर से अवकाश घोषित किए जाने के कारण मंडी में तीन दिन 25 से 27 नवम्बर तक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को मंडी खुलेगी और अभी मंडी के बाहर जिंस से भरे वाहनों की लम्बी कतार के चलते अवकाश के दिनों में किसान अपनी कृषि जिंस लेकर मंडी में नहीं आए।

प्रवेश की यह रहेगी व्यवस्था
सचिव नागर ने बताया कि 27 नवम्बर सोमवार रात 11 बजे से 3 बजे तक गेट नं. 2 व 28 नवम्बर को तडक़े 3 बजे से सुबह 6 बजे तक गेट नं. 1 से ट्रक व बड़े वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।