Redmi K70 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

0
59

नई दिल्ली। Redmi K70 सीरीज बहुत जल्द चीन में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e शामिल होने की उम्मीद है। इस सीरीज के वेनिला मॉडल के रेंडर ऑनलाइन सामने लीक हुए हैं। इस हैंडसेट को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। यहां पर इसका मॉडल नंबर 2311DRK48C है।

Redmi K70 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,248 और मल्टीकोर टेस्ट में 4,177 स्कोर हासिल किए हैं। संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 14 ओएस दिया जा सकता है। फोन में 16 जीबी रैम दिए जाने की भी उम्मीद है। इसके साथ कुछ अन्य रैम विकल्प भी दिए जाने की संभावना है।

फोन की अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.35GHz होगी। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 SoC दिया जा सकता है। इससे पहले एक लीक सामने आया है जिसमें कहा गया था कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC दिया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-G615 MC6 GPU दिया जा सकता है।

एक अन्य लीक के अनुसार, इस चिपसेट के अगले दो हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। Redmi K70 को ग्लोबल तौर पर और भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे भारत में POCO F6 के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है।

POCO डिवाइस को हाल ही में मॉडल नंबर 2311DRK481 के साथ BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुई है। उम्मीद की जा रही है कि Redmi K70 को वास्तव में POCO F6 के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है।