विराट ने रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ा वनडे विश्व कप में हासिल किया बड़ा मुकाम

0
59

नई दिल्ली। Virat Kohli Breaks Ricky Ponting Record। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में क्रीज पर कदम रखते ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया। किंग कोहली वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे स्थान पर आ गए है।

कोहली ने फाइनल मैच में 3 रन लेते ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के महारिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

दरअसल, IND vs AUS के फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल मैच में 4 रन ही बना सके। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में दूसरा झटका लगा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच में 3 रन बनाने के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया।