शेयर बाजार 94 अंक बढ़ कर 33,452 पर बंद

0
772

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 94 अंक चढ़कर 33,452 पर और निफ्टी 21 अकं बढ़तकर 10,320 पर बंद हुआ

एशियाई शेयर बाजारों के स्थिर रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 154 अंक चढ़ गया। ब्रोकरों के अनुसार सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली जारी रहने से नई पूंजी का प्रवाह बना रहा। इसमें एशियाई बाजारों और वालस्टरीट दोनों ही जगह सकारात्मक रख देखा गया है।

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 154.01 अंक यानी 0.46% बढ़कर 33,513.91 अंक पर खुला है। पिछले तीन सत्र के कारोबार में इसमें 599.46 अंक की बढ़त देखी गई थी। इसी प्रकार नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंक यानी 0.37% सुधरकर 10,337.75 अंक पर खुला है।