दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अतिवीर की आमसभा में वर्षभर आयोजित गतिविधियों की समीक्षा

0
28

कोटा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अतिवीर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह ‘दीपोत्सव 2024’ व आमसभा का आयोजन जगपुरा स्थित फार्म हाउस में किया गया। ग्रुप अध्यक्ष निकुंज जैन ने वार्षिक समीक्षा प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2024 की प्रमुख गतिविधियों व आय-व्यय का ब्यौरा दिया।

उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी माह में गौशाला में चारा, गुड़ वितरण एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण से सेवा कार्य प्रारंभ हुए। मूक-बधिर बच्चों को भोजन कराया व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किए गए।

आगामी माह में महावीर जयंती जुलूस में सक्रिय भागीदारी, पक्षियों के लिए परिंडा और चग्गा वितरण, पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत जूट बैग वितरण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलवंडी में फर्नीचर दान, विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन शिक्षक दिवस सहित कई सेवाकार्यो को वर्ष भर किया गया। यह कार्य सतत रूप से पूरे निरंतर जारी रखे जाएंगे। निकुज जैन ने कार्यक्रम में आगामी वर्ष के लिए विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

अतिथियों का मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि विमल जैन एवं जेके जैन ने ग्रुप की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय होने का मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं और भविष्य में इसी प्रकार समाज हित में कार्य करते रहना चाहिए। जैन ने 15 दिसम्बर को इंदौर में आयोजित परिचय सम्मेलन के लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों को आवेदन करने की सलाह दी और परिचितों में इस जानकारी को प्रेषित करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की विशेषताएं
सचिव शुभम जैन ने बताया कि बच्चों और बड़ों के लिए विशेष कपल गेम्स पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। ममता- मनोज सोनी (जैन) बेस्ट कपल बने। कार्याध्यक्ष सुदर्शन जैन एवं कोषाध्यक्ष कमल जैन का विशेष योगदान रहा। संचालन राजकुमार लुहाड़िया ने किया। कोषाध्यक्ष कमल गोधा द्वारा वार्षिक आय-व्यय का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।