YIBCL Match: एसएसआई ने जीता यंग इंडियंस बॉक्स क्रिकेट लीग का खिताब

0
19

कोटा। यंग इंडियंस द्वारा आयोजित दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में एसएसआई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीए टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। अनंतपुरा स्थित टर्फ पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में खेल भावना और रोमांच अपने चरम पर थे।

यंग इंडियंस के चैप्टर चेयर चिराग जैन ने बताया कि फाइनल मैच में सीए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसआई की टीम ने मात्र 10 ओवरों में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ एसएसआई ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

फाइनल के हीरो
प्रोजेक्ट चेयरमैन अंकित लड्ढा ने बताया कि फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच काकू रहे, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी हरफनमौला क्षमता ने एसएसआई की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सम्मान और उपलब्धियां
टूर्नामेंट के अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों में अमित जैन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, अंकित लड्ढा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, और अतिवीर जैन को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर घोषित किया गया।टूर्नामेंट में चंदन और राहुल हाड़ा ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई और सभी मैचों को निष्पक्षता और कुशलता से संपन्न किया। क्रिकेट कॉमेंट्ररी की जिम्मेदारी मंयक जेठी ने उठाई।

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच
अतिवीर जैन ने बताया कि फाइनल से पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में एसएसआई और सीए की टीमों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अपनी जगह सुनिश्चित की। एसएसआई ने कोटा क्लब को मात दी, जबकि सीए ने वाईआई टीम को हराया। संदीप बोलानी और धीरज नगर ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

टूर्नामेंट का उद्देश्य और आयोजन
यंग इंडियंस के चैप्टर चेयर चिराग जैन ने बताया दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से शहर की प्रमुख संस्थाओं के बीच सामाजिक सौहार्द बढ़ाना था। टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना, टीम वर्क और मनोरंजन का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। आयोजन में यंग इंडियंस के चैप्टर चेयर चिराग जैन और प्रोजेक्ट चेयरमैन अंकित लड्ढा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।