जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का एक ट्रिप नॉन इंटरलॉकिंग के कारण निरस्त

0
52

कोटा। जोधपुर मण्डल के फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड पर फुलेरा-सांभर स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 10 अक्टूबर एवं भोपाल से 11 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।