सेंसेक्स 406 अंक उछल कर 65,631 पर, निफ्टी 19,500 के पार बंद

0
83

मुंबई। Stock Market Closed: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मिश्रित रूझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 406 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 110 अंकों की बढ़त देखी गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 405.53 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 65,631.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,753.20 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,443.34 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 109.65 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,545.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,576.95 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,487.30 तक आया। इस दौरान बाजार की मजबूती में ऑटो, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा।

सेंसेक्स का टॉप गेनर एवं लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। L&T, टाइटन, TCS, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा L&T के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.35 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, NTPC, नेस्ले इंडिया, HCL टेक और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.26 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा टाटा स्टील और रिलायंस भी नुकसान में रहे।