बाजार एक महीने के निचले स्तर पर, सेंसेक्स 286 अंक लुढ़क कर 65,226 पर बंद

0
119

मुंबई। Stock Market Closed:अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल के 16 साल के नए उच्च स्तर पर पहुंचने और नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए।

लंबी अवधि के लिए ऊंची ब्याज दरों की आशंका से वैश्विक शेयर बाजार प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच, बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 2.49 लाख करोड़ रुपये घटकर 316.72 लाख करोड़ रुपये रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 286 अंक या 0.44 प्रतिशत कमजोर होकर 65,226 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 19,436 अंक पर बंद हुआ।

इसके साथ ही शेयर बाजार एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक में 4.7 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक में 2.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस बढ़त के साथ बंद हुए।

13 प्रमुख सेक्टोरल सूचकांकों में से 11 में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें इंडेक्स हैवीवेट बैंक 0.98% गिर गए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और रियल्टी में क्रमश: 2.83% प्रतिशत और 1.73 प्रतिशत की गिरावट आई। घरेलू स्तर पर अधिक केंद्रित स्मॉल और मिड-कैप ने ब्लू-चिप्स के मुकाबले 1.25% से 1.5% के बीच गिरावट दर्ज की।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे। वहीं एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
अदाणी एंटरप्राइजेज, नेस्ले, एचयूएल, आइसर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, इंफोसिस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक टॉप गेनर रहे। वहीं एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति सुजुकि, बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर रहे।