दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी के भाव में गिरावट जारी, जानिए आज के भाव

0
135

नई दिल्ली। Gold & Silver Price Today:अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये टूटकर 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 500 रुपये टूटकर 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,822 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 21.09 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंसों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका के मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी से कॉमेक्स स्पॉट सोने में करीब सात महीने के निचले स्तर पर कारोबार हुआ।