नई दिल्ली। आयकर विभाग ने मंगलवार को देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) पर करोड़ों रुपये का जर्माना लगाया है।
आयकर विभाग ने एलआईसी से तीन मूल्यांकन वर्षों से संबंधित 84 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग की है। आयकर विभाग के इसी जुर्माने के खिलाफ एलआईसी ने अब कोर्ट में अपील दायर करने का फैसला किया है।
कब कितना लगा एलआईसी पर जुर्माना?
एलआईसी ने आज रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए 12.61 करोड़ रुपये, 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये, जबकि आकलन वर्ष 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
क्यों लगाया गया जुर्माना?
एलआईसी ने बताया की उसपर धाराओं के उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। एलआईसी ने बताया कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271(1)(सी) और 270ए के तहत पेनाल्टी लगाई गई है। आपको बता दें कि आयकर विभाग की ओर से एलआईसी को यह नोटिस 29 सितंबर को प्राप्त हुई थी।