मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त बरकारार है। सोमवार को सेंसेक्स लगभग सौ अंकों की मजबूती पर खुला। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा। हालांकि बाजार में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली दिखी।
फिलहाल सेंसेक्स 155.25 (0.24%) उछल कर 66,216.15 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 45.20 (0.23%) अंकों की मजबूती के साथ 19,609.70 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में जस्ट डायल के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है वहीं, जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर सात प्रतिशत तक फिसल गए हैं।
बैंक शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार ने अपने शुरुआती बढ़त गंवा दी है। शुरुआती कारोबार में मीडिया सेक्टर के शेयरों में एक प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।