मुंबई। विदेशी निवेशकों के समर्थन से कारोबारी हफ्ते के पहले बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। आज सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते के अंत में कई कंपनी इस साल के पहले तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे। इस से पहले ही आईटी काउंटरों में सुधार ने बाजार की तेजी पर लगाम लगा दी।
शुक्रवार सत्र में दोनों सूचकांक में गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 63.72 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,344.17 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 353.04 अंक या 0.54 प्रतिशत चढ़कर 65,633.49 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 24.10 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 19,355.90 पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 19,355.90 पर बंद हुआ।BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 63.72 अंक यानी 0.10 फीसदी मजबूत होकर 65,344.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,633.49 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,246.40 तक आया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 24.10 अंक यानी 0.12 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,355.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,435.85 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,327.10 तक आया।
टॉप 5 गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.78 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाइटन, HCL टेक, पावर ग्रिड, TCS और विप्रो सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.20 फीसदी तक गिर गए।