कोटा होकर जाने वाली तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये

0
64

मुम्बई-काठगोदाम, मुम्बई-बनारस एवं वापी-इज्जतनगर के मध्य यात्रियों को मिलेगी सुविधा

कोटा। रेल प्रशासन ने समर सीजन को देखते हुए वाया कोटा गाड़ी सं 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम -मुम्बई सेन्ट्रल, गाड़ी सं 09005/09006 वापी-इज्जतनगर-वापी एवं 09183/09184 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक ट्रेन का दोनों दिशाओं में 9-9 ट्रिप बढ़ाया गया है मुम्बई सेन्ट्रल से 28 जून तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक बुधवार 5 जुलाई से 30 अगस्त तक अवधि के बीच 9 फेरा बढ़ाया गया एवं काठगोदाम से 29 जून तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक गुरूवार, 6 जुलाई से 31 अगस्त तक अवधि के बीच 9 फेरा बढ़ाया गया। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट कर गन्तव्य को जायेगी।

गाड़ी संख्या 09005/09006 वापी-इज्जतनगर-वापी साप्ताहिक ट्रेन का दोनों दिशाओं में 8-8 ट्रिप बढ़ाया गया है वापी से 30 जून तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार 2 जुलाई से 27 अगस्त तक अवधि के बीच 8 फेरा बढ़ाया गया एवं इज्जतनगर से 1 जुलाई तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार, 3 जुलाई से 28 अगस्त तक अवधि के बीच 8 फेरा बढ़ाया गया। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर हाल्ट कर गन्तव्य को जायेगी।

गाड़ी संख्या 09183/09184 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक ट्रेन का दोनों दिशाओं में 9-9 ट्रिप बढ़ाया गया है मुम्बई सेन्ट्रल से 28 जून तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक बुधवार 5 जुलाई से 30 अगस्त तक अवधि के बीच 9 फेरा बढ़ाया गया एवं बनारस से 30 जून तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक शुक्रवार 7 जुलाई से 1 सितम्बर तक अवधि के बीच 9 फेरा बढ़ाया गया।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट कर गन्तव्य को जायेगी। वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि समर सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया जा रहा है।