Jee Advanced Result: टॉप-10 में कोटा के 4 छात्र, कोटा के राघव की चौथी रैंक

0
104

कोटा। Jee Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गया है। रविवार सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कोटा ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। टॉप 10 में कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले 4 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। राघव गोयल ने चौथा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं, मलय केड़िया की आठवीं रैंक आई है। आईआईटी गुवाहाटी ने 4 जून को दो परियों में यह परीक्षा देश के 221 शहरों में परीक्षा आयोजित की थी। टॉप-10 में कोटा के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें राघव गोयल ने आल इंडिया रैंक-4, प्रभव खंडेलवाल ने रैंक-6, मलय केडिया ने रैंक 8 और नागिरेड्डी बालाजी ने आल इंडिया रैंक 9 हासिल की है।

राघव गोयल ने बताया- आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहता हूं। इसके अलावा मैथ्स सब्जेक्ट को भी एक्सप्लोर करना चाहता हूं। मैं जो भी करता हूं, इंटरेस्ट लेकर ही करता हूं। वो चाहे पढ़ाई हो, स्पोर्ट्स हो या फिर कुछ और एक्टिविटी। मेरा शुरू से विजन क्लीयर था कि आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेना है। मैंने 10वीं कक्षा 99.4 प्रतिशत और 12वीं कक्षा इसी साल 97.4 प्रतिशत अंकों से पास की है।

ब्रेक के दौरान इंस्टाग्राम यूज करता था राघव ने बताया कि मुझे जब भी पढ़ाई से ब्रेक लेना होता था तो 10-15 मिनट के लिए इंस्टाग्राम यूज करता था। सोशल मीडिया के सीमित उपयोग के लिए सेल्फ कंट्रोल होना बहुत जरूरी है। रीक्रिएशन के लिए कई बार चैस खेलता हूं। म्यूजिक में काफी इंटरेस्ट है, 11वीं और 121वीं कक्षा में मैंने म्यूजिक सब्जेक्ट भी लिया हुआ था।

फाइनल आंसर की भी जारी होगी: परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। इस साल पिछले 11 सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा 1.90 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम और कट ऑफ 18 जून को सुबह 10 बजे जारी किया गया। परिणामों में विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी की गई।

पूर्व में जारी की गई आंसर की के लिए विद्यार्थियों के फीडबैक भी ले लिए गए हैं। काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई स्टूडेंट्स 23 आईआईटी की 16598 (गत वर्ष तक) सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। जेईई-एडवांस इनफाॅर्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की सब्जेक्ट और औसत दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है।

इस साल आईआईटी में लड़कियों के लिए आरक्षण 20 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 10 प्रतिशत रखा गया है। इसे देखते हुए आईआईटी में सीटें बढ़ सकती हैं। गत साल के मुकाबले इस साल ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के कॉल आ सकते हैं। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई।

काउंसिलिंग 19 जून से: अमित आहूजा ने बताया- जेईई-एडवांस का परिणाम जारी होने के अगले दिन ही आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। काउंसिलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी व 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेज और ब्रांच को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।