सभी को साथ लेकर पत्रकारों के हित में करेंगे कार्य: सुनील माथुर
कोटा। कोटा में पत्रकारों के हितार्थ ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के गठन की विधिवत घोषणा शुक्रवार को रोटरी बिनारी सभागार में की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार सुनील माथुर को अध्यक्ष और अनिल भारद्वाज को महासचिव नियुक्त किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव चन्द्रप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम को बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में संजय वर्मा, धीरज गुप्ता तेज, शाकिर अली, दिनेश कश्यप व रुबीना काजी को चुना गया है। कार्यालय सचिव हंसपाल यादव को चुना गया। संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी प्रद्युम्न शर्मा, श्याम रोहिडा, केएल जैन, पवन आहुजा, धीरज गुप्ता, सुबोध जैन, कय्यूम अली को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्यों में शैलेन्द्र माथुर, मनीष गौतम, लेखराज, हिमांशु मित्तल, भंवर सिंह चारण को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम को सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युम्न शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए नए प्रेस क्लब की आवश्यकता महसूस की गई, जिसमें सभी वर्किंग जर्नलिस्ट की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में ये ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब निरंतर आगे बढेगा।
जल्द मिलेगी भूखंड की सौगात
नव नियुक्त अध्यक्ष सुनील माथुर ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया है कि ग्रेटर प्रेसक्लब को जल्द ही नए भूखंड की सौगात मिलने जा रही है। इसके लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से सकारात्मक वार्ता हो चुकी है। ग्रेटर प्रेस क्लब भवन के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के पास जगह भी चिन्हित कर ली गई है। शीघ्र ही नए ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब को भूखंड मिलने जा रहा है। उसके बाद इस पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
माथुर ने कहा कि इस विषय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात कर चुके हैं और वहां से भी सकारात्मक संदेश मिला है कि जो भी संभव हो सकेगा किया जाएगा। वहीं महासचिव अनिल भारद्वाज ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का अधिस्वीकरण हो। उनकी समस्याओं का समाधान हो, सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिले, ऐसा ये क्लब प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भूखंड मिले इसके लिए भी यूडीएच मंत्री से सकारात्मक वार्ता हो चुकी हैं। भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही इस क्लब द्वारा सेमिनार व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। शीघ्र ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।