–कृष्ण बलदेव हाडा –
राजस्थान के कोटा में पिछले चार सालों में पर्यटन की विकास की दृष्टि से करवाए गए कई सौ करोड़ रुपए के विकास एवं सौंदर्यकरण के कार्यों के बाद पर्यटन को बढ़ावा की संभावनाओं को देखते हुए चंबल नदी में क्रूज का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि चंबल नदी पर क्रूज का संचालन कब से शुरू किया जाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर जिला प्रशासन इस काम को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय है और इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कोटा में जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में क्रूज संचालन के संबंध में तैयारियों के सिलसिले में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि कोटा में चंबल नदी के किनारे 11 सौ करोड़ रुपए की लागत से चंबल रिवर फ़्रंट का निर्माण अब अंतिम दौर में है और इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रिवर फ्रंट का निर्माण मुख्य रूप से कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से ही किया गया है।
यहां तक कि चंबल रिवर फ्रंट में ही बाहर से आने वाले पर्यटकों के फ्रंट इलाके में ही आवास की व्यवस्था के प्रावधान भी किए गए हैं। इसी तरह मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का भी विकास किया जा रहा है और पास ही के बूंदी जिले के रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जल्दी ही सफारी शुरू किए जाने की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटकों के यहां आने की संभावनाएं भी बढ़ गई है।
इस बीच चम्बल नदी में क्रूज संचालन के संबंध में जिला कलक्टर ओ पी बुनकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर विकास न्यास, पर्यटन, जल संसाधन, वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।श्री बुनकर ने कहा कि कोटा को पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए पिछले चार वर्षों में अभूतपूर्व काम हुए हैं।
आने वाले समय में चम्बल रिवर फ्रंट देखने देश-दुनिया के पर्यटक कोटा आएंगे। चम्बल नदी में रिवर फ्रंट के मध्य क्रूज संचालन किया जाएगा तो निश्चित रूप से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। श्री बुनकर ने कहा कि क्रूज संचालन के लिए सभी विभाग अपने स्तर पर की जाने वाली तैयारियों को समय पर पूरी करें। उन्होंने वन, पर्यावरण एवं जल संसाधन विभाग से आने वाली अनापत्ति को व्यक्तिगत् रूचि के साथ प्रस्तावित कर समन्वय करते हुए शीघ्र मंगवाने के निर्देश दिए।
श्री बुनकर ने क्रूज संचालन को पर्यटन विभाग की देखरेख में संचालित कर नगर विकास न्यास को आवश्यक तैयारियां समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार अबतक की प्रगति की समीक्षा कर शेष विभागीय कार्यवाही को गति देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, मुख्य अभियंता ओ पी वर्मा, उप निदेशक पर्यटन विकास पाण्ड्या सहित जल संसाधन, वन एवं पर्यावरण के अधिकारी उपस्थित रहे।