Honor Play 40 5G स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
62

नई दिल्ली। हुवावे कंपनी ने बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन Honor Play 40 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें वाटर ड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और नेचुरल लाइट जैसी आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। फोन का वजन मात्र 188 ग्राम है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है।

डुअल कैमरा:फोटोग्राफी के लिए, फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का दूसरा कैमरा है। रियर कैमरा टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, नाइट सीन मोड, पोर्ट्रेट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, पैनोरमिक फोटोग्राफी, डुअल-व्यू वीडियो, एचडीआर फोटोग्राफी, स्माइल कैप्चर, माइक्रो-मूवी मोड, लार्ज अपर्चर फोटोग्राफी, टाइम्ड फोटोग्राफी जैसे मोड्स को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है।

बैटरी: फोन 5200 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन में 84 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। डिवाइस 5V/2A 10W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन बॉक्स के अंदर यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केबल और 10W चार्जर के साथ आएगा। फोन के अन्य खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, हेडफोन जैक और स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट शामिल है।

कीमत और उपलब्धता: Honor Play 40 5G स्मार्टफोन की बिक्री 26 मई को शुरू होने की उम्मीद है। डिवाइस चार कलर्स- स्काई ब्लू, स्टार पर्पल, ब्लैक जेड ग्रीन और मैजिक नाइट ब्लैक में उपलब्ध होगा।