डीआरएम नें किया कोटा-रुठियाई सेक्शन के स्टेशनों का निरीक्षण  

    0
    135

    मोतीपुरा चौकी में रनिंग रूम का किया गया उद्घाटन

    कोटा। मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने शाखा अधिकारियों के साथ गुरुवार, को कोटा-रुठियाई सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग एवं खंड के सुंदलक, बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर एवं मोतीपुरा चौकी स्टेशनों का निरीक्षण किया।

    इस निरीक्षण के दौरान गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों एवं उक्त सेक्शन के ट्रैक, ब्रिजों, ओएचई, समपार फाटको का गहन अवलोकन किया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना में आने वाले स्टेशनों पर किए जाने वाले कार्यों से संबंधित दिशा निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए।

    इसके अतिरिक्त डीआरएम ने इस सेक्शन के मोतीपुर चौकी स्टेशन पर रनिंग स्टाफ के रेस्ट के लिए लोको पायलट एवं गॉर्ड रनिंग रूम और लॉबी का उद्घाटन किया गया तथा फ्लाई ऐश के लदान के संबंध में अडानी तथा छबड़ा थर्मल प्लांट के अधिकारियों से चर्चा की।

    इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) संजय यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी एम.एस.मीना, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर /समन्वय आर. आर. मीना, मंडल परिचालन प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा, सहायक सुरक्षा आयुक्त दिनेश कनौजिया एवं अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।