लोक सभा स्पीकर बिरला कल से पांच दिन कोटा-बूंदी प्रवास पर

0
132

संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार से पांच दिन संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला शनिवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे शनिवार दोपहर 2 बजे कोटा-सांगोद रोड पर स्थित देवधाम कीतलहेड़ा में हाड़ौती श्री फूलमाली समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसे बाद वे दोपहर 4 बजे चेचट क्षेत्र के ग्राम बोरदी में आयोजित वीर गुर्जर समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में जाएंगे।

अगले दिन रविवार को स्पीकर बिरला शाम 4 बजे भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव के तहत आयोजित भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे। स्पीकर बिरला सोमवार सुबह 10 बजे सुल्तानुपर स्थित नामा मैरिज गार्डन में सुल्तानुपर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे वे खातौली में सवाई माधोपुर रोड स्थित बालाजी पैलेस में खातौली क्षेत्र के प्रबुद्धजन से संवाद करेंगे।

स्पीकर बिरला मंगलवार को बूंदी जिले के दौरे पर रहेंगे जहां वे कापरेन स्थित निखिल एग्रो परिसर में कापरेन क्षेत्र के प्रबुद्धजन से संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे वे लाखेरी में लाखेरी क्षेत्र के प्रबुद्धजन से संवाद करेंगे। वे 26 अप्रेल को मंडाना क्षेत्र में टोल के सामने स्थित मूंदड़ा रिसोर्ट में प्रबुद्धजन से मिलेंगे। दोपहर दो बजे वे रायपुरा स्थित अल्जाना रिसोर्ट में कैथून तथा ताथेड़ क्षेत्र के प्रबुद्धजन से मिलेंगे।