बूंदी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी के विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्रों में 17.79 करोड़ रुपये से अधिक के इंटरलॉकिंग/सीसी सड़कों की निर्माण स्वीकृति जारी की गई है। मनरेगा के तहत यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जाएंगे।
ग्रापं धनातरी के ग्राम अंधेड़ में 34.20 लाख की लागत से, ग्रा.पं. खटकड़ के ग्राम बाड़ा धूंधला में 14.95 लाख की लागत से, ग्रा.पं. बम्बोरी के ग्राम बम्बोरी में 16.36 लाख तथा ग्राम नन्दपुरा में दो स्थानों पर 10.05 लाख व 12.02 लाख रुपये की लागत से सी.सी./इण्टरलॉकिंग सड़कों को स्वीकृति दी गई है।
इसी तरह ग्रा.पं. मंगाल में गांव तीखाबड़ा में राप्रवि से ग्रेवल रोड तक 34.20 लाख, ग्रा.पं. रिहाणा के ग्राम देलून्दा में 22.54 लाख की लागत से नाला व सीसी सड़क, ग्रा.पं. सिलोर के ग्राम मेहरामपुरा में दो स्थानों पर 30.80 लाख व 44.41 लाख की लागत से सी.सी. व इण्टरलॉकिंग सड़कों को स्वीकृति दी गई है।
ग्रा.पं. हट्टीपुरा के ग्राम दौलतपुरा में बरडा के बालाजी से चित्तौड़ रोड तक 13.71 लाख तथा ग्राम अस्तौली में 5.52 लाख की लागत से सी.सी./इण्टरलॉकिंग सड़कें बनेंगी। ग्रा.पं. भैरूपुरा बरड़ के ग्राम भैरूपुरा बरड़ में गणेशी पुलिया से मजरा नाइयों की टापरी तक 34.20 लाख की लागत से सी.सी./इण्टरलॉकिंग सड़क, ग्रा.पं. रायथल के ग्राम जखाना में जांगिड़ मोहल्ले में 11.23 लाख, ग्रा.पं. रामनगर के ग्राम भवानीपुरा में बलोड़ रोड से केसर बावड़ी की ओर 105.30 लाख, ग्राम रामनगर में दो स्थानों पर 17.19 लाख तथा 18.73 लाख की लागत से दो सड़कों को स्वीकृति मिली है।
ग्राम पंचायत रामगंज के ग्राम इटोदा में अण्डरपास से शमशान की ओर 24.15 लाख, ग्राम रायता में रा.उ.प्रा.वि. से नदी की पुलिया की ओर 20.60 लाख और देवरिया में नहर से देवरिया की ओर 71.28 लाख रूपये, ग्रा.पं. दौलाड़ा के ग्राम शिवशक्ति का खेड़ा में 22.83 लाख, ग्रा.पं. नमाना के नमाना गांव में एन.एच. 52 से ग्राम नमाना रोड पर 102.24 लाख तथा ग्रा.पं. आमली के आमली गांव में 10.39 लाख की लागत से इण्टरलॉकिंग/ सी.सी. सड़क स्वीकृत की गई है।
ग्राम पंचायत गादेगाल के ग्राम खानखेड़ा मेन सी.सी. सड़क से 4.70 लाख रुपये, गांव के पास से वीर तेजाजी के चौक, महादेवजी के मन्दिर से नदी के घाट की ओर 6.99 लाख रुपये की लागत से इण्टरलॉकिंग/सी.सी. सड़क बनेगी इसके अलावा खानखेड़ा में ही 13.79 लाख रुपये की लागत से एक अन्य सड़क मय नाली का निर्माण स्वीकृत किया गया है।
ग्राम पंचायत गुमानपुरा में ग्राम अलकोदिया से स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की ओर सी.सी. सड़क व पुलिया का निर्माण 75.88 लाख रूपये की लागत से होगा।
ग्रा.पं. लोइचा के ग्राम मालीपुरा में शमशान वाले रास्ते पर 37.61 लाख रूपये, ग्राम रामपुरा में फार्म से मेन रोड की ओर 91.70 लाख रुपये की लागत से सी.सी./इण्टरलॉकिंग, ग्राम पंचायत उलेड़ा के ग्राम खुनेटिया में माताजी के मन्दिर से शमशान घाट की ओर 37.61 लाख रुपये तथा देवनारायण मन्दिर के पास 7.04 लाख रुपये की लागत से सड़क मय नाली का निर्माण स्वीकृत किया गया है।
ग्राम पंचायत धनेश्वर के धनेश्वर गांव में पुरानी पंचायत के पास 11.05 लाख रुपये, रामदेव मन्दिर के पास 11.05 लाख रूपये, होली के चौक से पुराने रोड की ओर 21.25 लाख रूपये, भील बस्ती मासी माता की गली में 13.77 लाख रुपये, माली मोहल्ले में 13.77 लाख रुपये तथा भील बस्ती बरड़ा का झौंपड़ा की ओर 13.77 लाख रुपये की लागत से सी.सी./इण्टरलॉकिंग सड़क की स्वीकृति मिली है।
ग्रा.पं. खड़ीपुरा के खड़ीपुरा गांव में 20.57 लाख रुपये ग्रा.पं. ठीकरिया चारणान में नई धाकड़ बस्ती से पुराने गांव की ओर तथा नहर पर साथेड़ा माइनर के पास से 49.27 लाख रुपये की लागत से, ग्रा.पं. बरून्धन के बरून्धन गांव में बावड़ी के बालाजी की ओर 76.45 लाख रुपये, ग्रा.पं. ठीकरियाकलां के गांव ठीकरियाकलां 35.68 लाख रुपये ग्रा.पं. कैथूदा के जाल की झौंपड़ियों में 17.17 लाख रुपये तथा नया बरधा में 17.17 लाख, ग्रा.पं. सीन्ता के ग्राम संवर के भैरूजी से ग्राम विनायका झौंपड़ा की ओर 90.04 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
ग्राम पंचायत सूतड़ा के ग्राम भगवानपुरा में चार भुजा जी के मन्दिर के पास 69.65 लाख, ग्रा.पं. डोरा के डोरा गांव में शमशान की ओर जाने वाले रास्ते पर 40.95 लाख रुपये तथा श्योपुरा महादेव में महादेव जी की ओर जाने वाले रास्ते 17.17 लाख, ग्रा.पं. गणेशपुरा के ग्राम बडफू गांव में रामदेव मन्दिर के पास तथा ग्राम छोगा का झौंपड़ा में बॉडी चौराहे के पास 37.74 लाख रुपये, ग्राम देवजी का खेड़ा में पानी की टंकी के पास, ग्राम नयागांव में बाबा रामदेव मन्दिर के पास, 34.34 लाख रुपये की इण्टरलॉकिंग/सी.सी. सड़क को स्वीकृति मिली है।
ग्रा.पं. लक्ष्मीपुरा में ग्राम बंजारों की मराड़ी में दो स्थानों पर 36.04 लाख रुपये तथा ग्रा.पं. लाडपुरा के ग्राम भूसाखेड़ा में मुक्तिधाम के पास तथा एक अन्य स्थान पर 1.10 करोड़ की लागत से सी.सी./इण्टरलॉकिंग सड़क की स्वीकृति जारी की गई है।