स्पीकर बिरला सोमवार को सौंपेंगे गर्भवती महिलाओं को पोषण किट

0
110

सुपोषित मां अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से बूंदी जिले में वंचित वर्ग और अभावग्रस्त परिवारों की 2000 गर्भवती महिलाओं को पोषण से जोड़ने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किए जा रहे सुपोषित मां अभियान के पोस्टर का शनिवार को बूंदी विधायक अशोक डोगरा के आवास पर विमोचन किया गया।

बूंदी जिले में फिलहाल केशवरायपाटन क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध करवाई जा रही है। परन्तु जिले में अभियान का विस्तार करते हुए अब इसे बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है। स्पीकर बिरला स्वयं सोमवार को सिलोर रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के वंचित और अभावग्रस्त वर्ग की गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट करेंगे।

इसके बाद नौ माह तक इन महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा इन महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी तथा उनका स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जाएगा। इन महिलाओं को शिशु के टीकाकरण का भी फॉलोअप किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल,जेसीआई बूंदी ऊर्जाकी सचिव मेघा नुवाल, पीनल कोठारी,ख्याति भंडारी, प्रिया जैन, निशा सिखवाल, संकल्प सेवा संस्थान अध्यक्ष महिमा शर्मा, रेखा जैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा, पार्षद भंवर कवर मौजूद रहीं।