कोटा। इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के कॅरियर परामर्श समिति द्वारा आयोजित आईसीएआई कॉमर्स विज़ार्ड-2022 के द्वितीय चरण के परिणामों में एलन कॉमर्स के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एक वर्ष से भी कम समय में ही एलन कॉमर्स के बेहतर परिणाम आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
एलन के पूर्ण कालिक एक्जीक्यूटिव आनंद माहेश्वरी ने बताया कि कक्षा 11 के 11 विद्यार्थियों का चयन लेवल-2 के लिए हुआ और उन्हें सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसमें बॉबी, चार्वी शाह, दिव्यांशु जिंदल, नेवेद्य माहेश्वरी, संयम सान्याल, सौम्या जैन, शुभा मोदी, यशस्व गोयल, राधिका माहेश्वरी, रक्षित शर्मा और तनिष्क जैन शामिल है।
यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए करवाई जाती है, इसमें मुख्यतः अर्थ शास्त्र, गणित, व्यापार जागरूकता एवं कौशल सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। एलन कॉमर्स में कक्षा 12 की कक्षाएं 13 मार्च से शुरू होंगी। सीए फाउंडेशन की क्लासेज संचालित की जा रही है।