सेंसेक्स 142 अंक उछल कर 60,800 के पार और निफ्टी 17,893 पर बंद

0
153

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए। वायदा कारोबार के वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 142 अंकों की मजबूती के साथ 60,806 और निफ्टी 21 अंक चढ़कर 17,893 के लेवल पर बंद हुआ।

बाजार में सबसे ज्यादा कमजोरी मेटल सेक्टर के शेयरों में दिखी। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 11% तक लुढ़के हैं। वहीं दूसरी ओर आईटी और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने बुधवार को 736.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

टॉप गेनर्स एवं लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के शेयर में सबसे अधिक 2.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और टीसीएस के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।