सेंसेक्स 303 अंक उछल कर 60,261 पर और निफ़्टी 17,900 के पार बंद

0
153

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय विराम लग गया है। सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 60,261 अंकों पर और निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 17,956 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान बैंक निफ्टी 290 अंक उछलकर 42,371 अंकों पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुती सुजुकी, एसबीआई, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर चढ़कर कर बंद हुए हैं। टाइटन, नेस्ले, एलएंडटी, विप्रो, रिलायंस, एशियन पेंट, आईटीसी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एक्सिस बैंक के शेयरों में नुकसान हुआ।

दुनिया का बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में खरीदारी का ट्रेंड देखा गया। शंघाई, हांगकांग, सियोल और ताइपे के बाजार हरे निशान में बंद हुए थे। यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके साथ कच्चे तेल के दामों में भी तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.39 डॉलर तेजी के साथ 0.43 प्रतिशत बढ़कर 84.42 डॉलर पर है।