लायंस ओलम्पिक उल्लास 2023 का आगाज भीलवाड़ा में, कलेंडर का किया विमोचन

0
185

कोटा। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के द्वारा लायंस ओलंपिक 2023 का आयोजन भीलवाड़ा में किया जा रहा है। उल्लास नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में 200 क्लब सदस्य हर्षोल्लास के साथ भाग ले रहे हैं।

शुक्रवार को कई कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उल्लास के साथ भाग लिया, कोटा की गई टीमों का इस दौरान दबदबा रहा। रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर वर्ष 2023 के कलेंडर का विमोचन लायंस क्लब गवर्नर दिलीप कुमार तोषनीवाल द्वारा किया गया।

गुप्ता ने बताया कि केबिनेट सेकेट्री निशांत जैन, कोषाध्यक्ष केसी गेहलांगा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्पोर्ट्स विनोद सिंघवी, स्पोर्ट्स चेयरमैन महेन्द्र नाहर उपस्थित रहे। तोषनीवाल ने बताया कि उल्लास कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं से समरसता, एकता, सेवा, संस्कार के साथ स्वास्थ्य का भी संदेश दिया जा रहा है।

लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन गुप्ता ने बताया कि लायंस ओलंपिक 2023 में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें खेलों में क्रिकेट, टेनिस, शतरंज, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित अन्य खेल आयोजित किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही अंताक्षरी, गायन प्रतियोगिता व कई अन्य तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें कोटा की लायंस क्लब कोटा टेक्नो बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

कोटा से भीलवाड़ा में शिरकत करने वाले लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन के साथ रजनी गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रेणु गुप्ता, निधि गुप्ता, डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, रचना गोयल, नीलम गुप्ता, अनिल गुप्ता, नरेश गुप्ता, दिव्यांक गुप्ता, रेणु अग्रवाल, पेरिशा गोलाश, वीरबाला गौतम उपस्थित थे।