OnePlus 11 स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च

0
166

नई दिल्ली। प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus ने आज OnePlus 11 लॉन्च कर दिया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कंपनी ने सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप और प्रीमियम फिनिश के साथ उतारा है और भारत में इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 8GB रैम का विकल्प खत्म करते हुए बेस मॉडल में 12GB रैम दी है।

वनप्लस की ओर से इस साल फ्लैगशिप सीरीज में ‘प्रो’ मॉडल शामिल नहीं किया गया है। यानी कि कंपनी OnePlus 11 और OnePlus 11 Pro दो डिवाइसेज लाने के बजाय सबसे दमदार फीचर्स के साथ इकलौता OnePlus 11 लेकर आई है।

चीन में आयोजित इवेंट में इस डिवाइस से पर्दा उठाया गया है। प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाए गए नए डिवाइस के Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

प्रोसेसर: OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लुइड AMOLED LTPO 2K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 1300nits तक की पीक ब्राइटनेस देगा, साथ ही इसे HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम दी गई है, यानी कि परफॉर्मेंस के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है।

कैमरा: नए OnePlus 11 में कंपनी ने बड़े गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के अंदर 50MP का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर दिया गया है। इसके साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो लेंस इस सेटअप में दिया गया है। फोन का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने Hasselblad कलर कैलिब्रेशन, डुअल पिक्सल PDAF और RAW फोटोग्राफी जैसे विकल्प भी दिए हैं। फोन में 16MP (Samsung S5K3P9) वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट: डिवाइस में मिलने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के अलावा रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन IP68 रेटिंग और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा के साथ आता है। इसका वजन 205 ग्राम और मोटाई केवल 8.5mm है। फोन में Android 13 पर आधारित ColorOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

OnePlus 11 की कीमत: चाइनीज मार्केट में OnePlus 11 की शुरुआती कीमत 12GB+256GB वाले बेस मॉडल के लिए 3,999 युआन (करीब 48,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 16GB+256GB मॉडल को 4,399 युआन (करीब 52,800 रुपये) और 16GB+512GB टॉप मॉडल को 4,899 युआन (करीब 58,800 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को भारत में 7 फरवरी को होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और भारत में भी प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाते हुए कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 50,000 रुपये के करीब रख सकती है।