आ गया बाजार में अब कॉलिंग वाला चश्मा, सुन सकेंगे 7 घंटे तक गाने भी

0
269

नई दिल्ली। Hi-Tech Smart Glasses Launch: जेब से फोन निकाले बिना अब आप चलते फिरते सीधे चश्मे से कॉलिंग कर सकेंगे। देसी कंपनी ने अपने हाईटेक स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, Just Corseca ने अपने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस ‘Skyraptor’ सीरीज स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च किया है, जिनके साथ आप चलते-फिरते कॉलिंग और म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं।

दरअसल, इन स्मार्ट सनग्लासेस में हिडन ओपन-ईयर स्पीकर लगे हैं, जिन्हें आप वायरलेस तरीके से अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। सीरीज में दो मॉडल स्कायरेप्टर और स्कायरेप्टर प्रो शामिल हैं, जो एक ओर आपकी आंखों को धूपे से बचाएंगे, वहीं दूसरी और आपको म्यूजिक का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे।

फ्रेम पर पानी और पसीना भी बेअसर: स्कायरेप्टर सीरीज के ये स्मार्ट ग्लासेस को मजबूत और लाइटवेट प्रीमियम एबीएस प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है, जिसका फुल रिम फ्रेम हर शेप के चेहरे पर फिट हो जाता है। यह ABS फ्रेम स्वैट-प्रूफ है, यानी इसपर पानी और पसीने भी बेअसर है, यानी आप किसी भी मौसम में इसे आसानी से और घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

हैंड्स फ्री कॉलिंग का मजा: ये स्मार्ट ग्लासेस ब्लूटूथ चिप- V5.0 तकनीक पर काम करते हैं। स्कायरेप्टर और स्कायरेप्टर प्रो में इंटेलीजेन्ट तरीके से ओपन ईयर स्पीकर छिपाए गए हैं, जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा गाने को सीधे अपने कानों में महसूस कर सकते हैं, और किसी को पता भी नहीं चलेगा। इतना ही नहीं, इनमें ओमनी डायरेक्शनल माइक भी हैं, जिनकी मदद से आप हैंड्स-फ्री कॉल कर सकते हैं। इसका लो-लेटेंसी ऑडियो (इंडस्ट्री लीडिंग 60ms ब्लूटूथ कनेक्टिविटी) स्मूद साउंड का अनुभव प्रदान करता है, फिर चाहे वह म्यूजिक हो, मूवी।

स्कायरेप्टर सीरीज के स्मार्ट आईवियर प्रोटेक्टिव यूवी 400 लैन्स के साथ आपकी आंखों को तेज धूप (99 फीसदी UVA/UVB) से सुरक्षित रखेंगे। साथ ही काम के दौरान या फिल्म देखने के दौरान आपकी आंखों को हानिकारक ब्लू लाइट से 35% सुरक्षित कर आपकी आंखों का तनाव भी कम करेंगे।

Skyraptor मॉडल के स्पेसिफिकेशन
Skyraptor मॉडल कॉलिंग और म्यूजिक के लिए ब्लूटूथ वी 5.0 पर काम करता है। इसके राइट और लेफ्ट दोनों टेंपल पर 0.6W स्पीरप लगे हैं। इस मॉडल में सिंगल माइक्रोफोन लगा है, जो राइट टेंपल पर लगा है। इसमें 120mAh (ऑटो पावर ऑफ) बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार 5 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें राइट टेंपल पर एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। इस मॉडल में सारे कंट्रोल बटन राइट टेंपल पर दिए गए हैं। लेंस मटेरियल की बात करें तो ये नॉर्मल सनग्लास है, इसमें UV400 लेंस नहीं है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

Skyraptor Pro मॉडल के स्पेसिफिकेशन: Skyraptor Pro मॉडल कॉलिंग और म्यूजिक के लिए ब्लूटूथ वी 5.0 पर काम करता है। इसके राइट और लेफ्ट दोनों टेंपल पर 0.6W स्पीरप लगे हैं। इस मॉडल में डुअल माइक्रोफोन हैं, जो राइट टेंपल पर लगे हैं। इसमें 110mAh*2 (ऑटो पावर ऑफ) बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार 7 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें राइट टेंपल पर मैग्नेटिक पोर्ट मिलता है। इस मॉडल में दोनों टेंपल पर कंट्रोल बटन हैं, जिनसे आप ट्रैक चेंज, कॉल आंसर और वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं। लेंस मटेरियल की बात करें तो इसमें आपको UV400 लेंस मिलता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।