लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज जयपुर में ‘संविधान कथा’ कार्यक्रम में लेंगे भाग

0
143

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर आयेंगे। इस दौरान वे संविधान कथा के लयबद्ध वाचन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से डॉ अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके द्वारा संविधान के माध्यम से महिलाओं को दिए गए अधिकारों का स्मरण करते हुए मातृ शक्ति को समर्पित यह विशेष आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्पीकर बिरला सुबह 7.55 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर हवाई मार्ग से सुबह 9 बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 11.30 बजे डॉक्टर अंबेडकर सर्किल के सामने स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

स्पीकर बिरला दोपहर 12.45 बजे गलता गेट स्थित श्रीं जैन श्वेतांबर खतरगच्छ संघ द्वारा नवनिर्मित ऋषभ जिन प्रासाद एवं भव्य दादाबाड़ी प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होंगे। स्पीकर बिरला दोपहर 2.20 बजे दिल्ली लौट जायेंगे। यात्रा के दौरान लोक सभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भी साथ रहेंगे।