निवेश: इस सप्ताह चार कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 4500 करोड़ रुपये

0
173

मुंबई। इस सप्ताह चार कंपनियां शेयर बाजार से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाएंगी। इनके अलावा नवंबर के अंत में दो और कंपनियां बाजार में उतर सकती हैं। ऐसे में निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाने के लिए अच्छा मौका मिल रहा है। इसमें डीसीएक्स सिस्टम का इश्यू 31 अक्तूबर से खुलेगा और 2 नवंबर को बंद होगा। इसका भाव 197 से 207 रुपये तय किया गया है। कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाएगी।

बीकाजी फूड्स: इस कंपनी का इश्यू 3 से 7 नवंबर तक खुलेगा। कंपनी भाव और कितना रकम जुटाएगी, उसकी घोषणा सोमवार को करेगी। ग्लोबल हेल्थ में कम से कम निवेशक 44 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं जबकि फ्यूजन में 40 शेयरों के लॉट के लिये बोली लगाई जा सकती है।

डीसीएक्स सिस्टम: इसमें 72 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। इसके बाद निवेशकों को इसके गुणक में बोली लगानी होगी। वैसे पिछले साल आए ज्यादातर आईपीओ से निवेशकों को घाटा मिला है, लेकिन इस साल आये ज्यादातर आईपीओ ने निवेशकों को फायदा दिया है।

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस: इसका इश्यू 2 से 4 नवंबर के बीच खुलेगा। शेयरों का भाव 350 से 368 रुपये तय किया गया है। कंपनी इस दौरान 1,104 करोड़ रुपये जुटाएगी।

ग्लोबल हेल्थ: मेदांता अस्पताल को चलाने वाली यह कंपनी 2,206 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयरों का भाव 319 से 336 रुपये तय किया गया है। यह इश्यू 3 से 7 नवंबर तक खुलेगा।

इस साल अब तक कुल 22 कंपनियों ने आईपीओ से 44,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले साल 63 कंपनियों ने 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाई थीं। बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से इस साल कंपनियां कम आईपीओ ला रही हैं। हालांकि निवेशकों की दिलचस्पी शेयरों की खरीदी में अच्छी बनी हुई है।