कोटा। श्री हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति लि. कोटा के संचालक मण्डल की बैठक सूरज बिरला की अध्यक्षता में मंगलवार को समिति कार्यालय में आयोजित की गई।
संस्था के अधिशाषी निदेशक राजेश बिरला ने बताया कि संस्था द्वारा 155 सदस्यों को 5 करोड 99 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त सोने पर 98 सदस्यों को 4 करोड़ 47 लाख रुपये के ऋण वितरित किये गए। संस्था में नए 29 आवेदकों को सदस्यता दी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यों को अधिकतम ऋण उपलब्ध कराने की दृष्टि से 5 मिनट में सोने के जेवरात पर 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 32 हजार रुपये प्रति तोला की दर से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। बिरला ने बताया कि मकान की जमानत पर एवं एनएससी पर भी 9 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख रूप से मंत्री चन्द्रमोहन शर्मा, उषा न्याती, दयाकृष्ण बिरला, गोकुलदास मोहता, राहुल बिरला, बीडी गुप्ता, संजय बिरला, मंजू बिरला, राजेन्द्र शारदा संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक संदीप सक्सेना, शाखा प्रबंधक हेमेन्द्र जैन आदि मौजूद थे।