सेंसेक्स 146 अंक उछल कर 59,107 पर बंद, निफ्टी 17,500 के पार

0
190

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज अंतिम कारोबारी सत्र के बाद निफ्टी और सेंसक्स दोनों तेजी के साथ बंद हुए। बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 146 अंक ऊपर जाकर 59,107 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक ऊपर जाकर 17,512 पर बंद हुआ।

सुबह बाजार खुलने के बाद भारतीय शेयर सूचकांकों में जबरदस्त तेजी आई। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेज कारोबार देखा गया और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती आई। पहले सत्र में सेंसेक्स 330 अंक या 0.56 फीसद ऊपर 59,290 पर और निफ्टी 87 अंक या 17574 पर था। लेकिन बाद में बाजार में मंदड़िए हावी हो गए।

आपको बता दें कि मंगलवार को बीएसइ सेंसेक्स 549 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,960 अंक पर और एनएसइ निफ्टी 175 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,486 अंक पर बंद हुआ था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स:उतार-चढ़ाव के बीच आज सूचकांकों में तेजी रही। मेटल, आईटी शेयरों पर दबाव बना रहा। आज के कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखी गई वो हैं एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक। जबकि बजाज फिनसर्व, जेडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, स्टेट बैंक और टाटा कंसोर्शियम के शेयरों में धीमा कारोबार हुआ और ये टॉप लूजर्स में शुमार थे।

रिकॉर्ड गिरावट पर बंद हुआ रुपया: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेज गिरावट देखी गई। रुपया पहली बार 61 पैसे टूटकर 83 अंक से नीचे आया। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.01 (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी के बेरोकटोक ऑउटफ्लो और विदेशी बाजारों में मजबूत डॉलर के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 61 पैसे टूटकर 83 अंक से नीचे आ गया।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.32 पर तक मजबूत हुआ लेकिन लेकिन बाद में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.01 (अंतिम) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद के मुकाबले 61 पैसे नीचे था। पिछले सत्र में मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 82.40 पर बंद हुआ था।

डॉलर इंडेक्स का हाल: डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.31 प्रतिशत बढ़कर 112.48 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत बढ़कर 90.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे क्योंकि उन्होंने मंगलवार को 153.40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।