कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा में 21 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे 711 करोड़ रुपये से अधिक के 20 कामों का लोकार्पण करेंगे। कोटा शहर को ट्रैफिक लाइट फ्री सिटी एवं आवागमन की सुलभ सुविधा के लिए 8 फ्लाई ओवर एवं अंडरपास का सीएम गहलोत लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही गुमानपुरा ओर जयपुर गोल्डन पर अत्याधुनिक विकसित पार्किंग, चिकित्सा क्षेत्र में एमबीएस जेके लोन अस्पताल के विस्तार के मेगा प्रोजेक्ट की सौगात भी हाड़ौती वासियो को मिलने जा रही है। इसके साथ ही 68 करोड़ की लागत से एमबीएस अस्पताल परिसर में विकसित किए जा रहे डीलक्स वार्ड का शिलान्यास भी करेगे।
समारोह का होगा सीधा प्रसारण
न्यास चेयरमैन ओपी बुनकर ने बताया कि विकास कार्यों के लोकार्पण की तैयारियां पूरी की जा रही है । 21 अक्टूबर को जयपुर से सीएम अशोक गहलोत एवं नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा के विकास के 20 बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण एवं एमबीएस अस्पताल में निर्मित किए जा रहे डीलक्स वार्ड का शिलान्यास वचुर्अल करेगे। यूआईटी ऑडिटोरियम में सुबह 11.30 बजे समारोह का सीधा प्रसारण होगा।
इनका होगा लोकार्पण
आठ फ्लाईओवर, अंडरपास, 47 करोड़ की लागत से सिटी मॉल फ्लाईओवर, 29 करोड़ के अंटाघर अंडरपास लागत, 100 करोड़ के कोटडी ग्रेड सेपरेटर , 50 करोड़ के एरोड्राम अंडरपास, 31 करोड़ के गोेबरिया बावडी अंडरपास, 65 करोड़ के अंनतपुरा फ्लाईओवर, 57 करोड़ के इंन्द्रा गांधी फ्लाईओवर, 42 करोड़ के महाराणा प्रताप फ्लाईओवर, 17 करोड़ मि 1 गुमानपुरा मल्टीलेवर पार्किग, लागत 17 करोड, जयपुर गोल्डन पार्किग, लागत 12 करोड, जे के लोन ओपीडी लागत 30 करोड समेत कई कामों होंगे