कोटा दशहरा 2022: मुकेश गोरा चंबल महाबली, कोटा की महक बनी चंबल योद्धा

0
166

अखिल भारतीय ओपन चम्बल व हाड़ौती वुशु टाइटल कप का समापन

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेले में श्रीराम रंगमंच पर तीन दिन से चल रहा चतुर्थ अखिल भारतीय ओपन चम्बल वुशु टाइटल कप व हाड़ौती वूशु टाइटल कप शुक्रवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फाइटर्स की जबरदस्त भिडंत देखने को मिली। प्रतियोगिता का सबसे बड़ा खिताब चम्बल महाबली मुकेश कुमार गोरा ने जीता। वहीं महिला वर्ग में सबसे बड़ा खिताब चम्बल योद्धा कोटा की महक ने जीता।

सबसे अधिक हाडौती स्तर की सब जूनियर और जूनियर प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। हाडौती स्तर के मुकाबलों में 17 नेशनल मेडलिस्ट खिलाडी मेट पर उतरे। वहीं नेशनल स्तर पर खेल चुके 24 खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। ऐसे में टक्कर बहुत कड़ी हो गई थी।

अतिथि कोटा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजकुमार उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप चौधरी, जिला बेडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, हीरेंद्र शर्मा, पं गोविद् शर्मा, अरुण भार्गव, अशोक मलेटी, मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, उप महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार मोहम्मद, अनूप कुमार, अजय सुमन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अखिल भारतीय चंबल वूशु टाइटल कप में अलग- अलग भारवर्ग के हिसाब से महिला वर्ग के 3 व पुरूष वर्ग के 5 समेत कुल 8 खिताबों के लिए मुकाबले हुए।

ये दिया पुरस्कार
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग के मुकाबलों में प्रथम आने वाले सभी खिलाडियों को 51000 रूपये, द्वितीय आने वाले खिलाडियों को 21000 रूपये तथा तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाले सभी खिलाडियों को निगम द्वारा 11- 11 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया। इसी प्रकार सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 3100, द्वितीय आने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपये तथा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाले सभी खिलाड़ियों को 11- 11 सौ रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

ये रहे परिणाम-
पुरूष वर्ग
चम्बल पैंथर्स
विजेता- अभिमन्यु
उपविजेता- सचिन
तृतीय अमन

चम्बल टाइगर
विजेता- चिराग
उपविजेता- मानव
तृतीय हेमंत

चम्बल फाइटर्स
विजेता- शुभम
उपविजेता- हर्षित
तृतीय अमन

चम्बल राइनों
विजेता- विश्वजीत
उपविजेता- अनिरुद्ध
तृतीय सौरभ

चम्बल महाबली
विजेता- मुकेश गोरा
उपविजेता- श्रवण कुमार
तृतीय बलवीर

महिला वर्ग
चम्बल अग्नि
विजेता- छवि
उपविजेता- निशा
तृतीय नीलम

चम्बल ज्वाला
विजेता- दिव्यांशी
उपविजेता- जाह्नवी
तृतीय सूर्यान्शी

चम्बल योद्धा
विजेता- महक
उपविजेता- जाह्नवी
तृतीय मेहनाज