कोटा दशहरा 2022: साफा प्रतियोगिता में झलके राजपुताने संस्कृति के रंग

0
214

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेला में शुक्रवार को राजस्थानी पगड़ी के विविध रंग देखने को मिले। मेले के विजयश्री रंगमंच पर साफा बांधो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान के हर क्षेत्र की पगड़ी नजर आई।

प्रतिभागियों ने मोठडा, चुनडी, राजपूती, पचरंगी, जोधपुरी, मेवाडी समेत अनेक प्रकार के साफे बांधे। इस दौरान आदित्य सिंह राजावत को प्रथम स्थान दिया गया। वहीं राघव सिंह सोलंकी द्वितीय व जितेंद्र सिंह राजावत तृतीय रहे। मेला समिति अध्यक्ष और महापौर मंजु मेहरा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।